December 25, 2024

एल्पीस स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 500 लोगों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: जीवन नगर पार्ट 2 स्थित एल्पीस कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में आज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 500 लोगों ने कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज ली।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल राजेश मदान ने कहा कि भले ही आज कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्कूल की तरफ से पूरा सहयोग किया गया। आगामी दिनों में भी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों का आसानी से टीकाकरण हो सके।

उन्होंने बताया कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा आस पास के लोगो तक कैंप की जानकारी दी गई थी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप में आए और उनका टीकाकरण हो सके। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।