February 23, 2025

उर्वशी ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन

Faridabad/Alive News: द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर उर्वशी भारद्वाज ने 21 दिसंबर से 27 दिसंबर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में चल रही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने कॉलेज तथा अपने क्लब का नाम रोशन किया। उर्वशी भारद्वाज महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा है तथा वह द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब, सेक्टर 10 मे अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा और अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन जय भगवान की देखरेख में बॉक्सिंग कर रही है।

उर्वशी भारद्वाज ने पिछले साल स्कूल नेशनल गेम्स दिल्ली में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था और अबकी बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मे कांस्य पदक जीतकर 5 मार्च को बेंगलुरु में होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

आने वाले समय मे यह ओलंपिक मे भारत देश का नाम रोशन करेगी और उन्होंने बताया द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की कई लड़कियां राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुकी हैं। जिसमें से हाल ही में दुबई में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया।