May 6, 2024

होटल के टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत

Faridabad/Alive News: बुधवार शाम को होटल के बाहर टैंक की सफाई करते हुए दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों श्रमिक तिगांव, रोड हरि नगर निवासी हैं। होटल संचालक ने टैंक की सफाई करने के लिए टैंकर संचालक राहुल से संपर्क किया था। इसके बाद टैंकर संचालक के दो श्रमिक प्रदीप और बलबीर उर्फ बल्लू टैंक की सफाई करने के लिए सेक्टर 14 की मार्किट पहुंचे थे।

दोनों ने टैंक की सफाई कर दी थी। टैंक में जब लिक्विड वेस्ट बचा, तो होटल संचालक ने उसकी भी सफाई करने को कहा। जानकारी के अनुसार बलबीर ने टैंक में उतरकर सफाई करनी शुरू कर दी। काम करते हुए टैंकर में ही बलबीर बेहोश हो गिर गए। इसके बाद बलबीर को बचाने के लिए प्रदीप टैंक में उतर गए। वह भी बेहोश हो गया।

दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। टैंक करीब 10 फुट गहरा था। टैंकर संचालक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। बलबीर और प्रदीप को सेक्टर-10 के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बादशाह खान नागरिक अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।