January 23, 2025

चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 21 वर्षीय साहिल तथा 25 वर्षीय चांद का नाम शामिल है। आरोपी साहिल फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा चांद जमाई कॉलोनी का निवासी है।

जिसमें आरोपियों ने कैल गांव के सामुदायिक भवन में पानी के लिए लगाई गई समर्सिबल मोटर, 80 फुट प्लास्टिक पाइप तथा 80 फुट बिजली की तार चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दोनों आरोपियों को मथुरा रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।