Faridabad/Alive News: 8 दिसम्बर को तमिलनाडु हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों को आज सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क के एफ तिरंगा ग्राउंड में सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी और शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए समाजसेवी बीरेन्द्र गौड़ ने इस दुर्घटना में मारे गए सभी सैन्य अधिकारियों को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। क्षत्रिय एकता मंच के अध्यक्ष संजीव चौहान ने कहा कि वीर कभी मरता नहीं बल्कि अमर रहता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा व शक्ति देता है।
श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में युवा राजपुताना संगठन के पूर्व अध्यक्ष व संस्थापक अनिल गौड़, वर्तमान अध्यक्ष गौरव भाटी, प्रदीप चौहान, डॉ रमेश रावत, योगेश चौहान, विनोद राजपूत, मूल चंद तोमर, सतीश चौहान धर्मेन्द्र सिंह, भीम सिंह शिशोदिया, अनूप चौहान, हाकिम सिंह रावत, नवीन तोमर, विजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।