May 21, 2024

सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों को बीते शनिवार को साठ फुट से प्याली चौक तक कैंडल मार्च निकालकर सैकड़ों लोगों ने श्रंद्धाजलि दी।

शहीदों को नमन करते हुए समाजसेवी और वार्ड 6 से भावी पार्षद रतनपाल चौहान ने इस दुर्घटना में मारे गए सभी सैन्य अधिकारियों को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि वीर कभी मरता नहीं बल्कि अमर रहता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा और शक्ति देता है।

कैंडल मार्च में देव सिंह रावत, जगदीश सिंह नेगी, दिनेश सिंह चौहान, दिलीप सिंह रावत, दयाल सिंह रावत, मनवर सिंह, दिनेश नेगी, सतपाल भामला, गोपाल बघेल, विपिन, अनिल कुमार के अतिरिक्त सैकड़ों लोग शामिल होकर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।