January 22, 2025

सोने के दाम में आयी जबरदस्त गिरावट, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: आजकल देखा जाए तो सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सोने के दाम 58000 के करीब आ गयी है। वहीं चांदी के रेट की बात करे तो इसके दाम में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है।जानकारी के आपको बता दें कि चांदी के दाम 70000 के करीब है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो पहले इसके दाम को चेक कर ले।

MCX पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर आज गोल्ड 0.18 फीसदी की गिरावट के सात 58180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी 70610 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

22 कैरेट गोल्ड का भाव

दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। इसके अलावा मुंबई में 54,500 रुपये, कोलकाता में 54,500 रुपये, चेन्नई में 54,800 रुपये और बैंगलोर में 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1890 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी 22.70 डॉलर प्रति औंस पर है. बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है फेड रिजर्व की ऊंची ब्याज दर को लेकर जारी किए गए बयान का असर बाजार में दिख रहा है।

इस तरह चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।