May 10, 2024

परिवहन मंत्री ने किया आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: मंगलवार को केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर-2 निवासियों को पौने दो करोड़ रुपए की लागत से आरएमसी से बनने वाली सड़को की सौगात दी है। इससे आस पास के लोगों को राहत मिलेगी। ये सड़के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जायेगी।

कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय निवासियों के हाथ से नारियल तुड़वाकर सड़को के निर्माण कार्य की शुरुआत की करते हुए शिलान्यास किया। उन्होंने कहा की सेक्टर-2 में यह 100 वर्गगज और 160 वर्गगज की सड़कें को पानी की टंकी के पास की पॉकेट के पास वाली है। इन सभी को आरएमसी से बनाया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, प्रधान प्रेमसिंह भाटी, निवर्तमान पार्षद हर प्रसाद गोड, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, अनिल पांडे, प्रधान योगेंद्र शर्मा, अनिल आर्य, ठाकुर हरवीर, सिंह,चंद्रप्रकाश और सुभाष चौधरी, सुषमा यादव, आनंदपाल राठी सहित अन्य मौजूद रहे।