January 23, 2025

आज जिले में संक्रमण के दो नए मामले आए, तीन हुए स्वस्थ

Faridabad/Alive News : कोरोना संक्रमण के मंगलवार को जिले में दो नए मामले मिले, जबकि तीन मरीज संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। जिले में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डबुआ कॉलोनी और सेक्टर-21 से नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 99721 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 98 972 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 716 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। केवल 33 मरीज ही उपचाराधीन हैं। इनमें से 17 अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 16 मरीज होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर सात मरीज हैं। कोविड-19 संक्रमण के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि मंगलवार को 2861 नए सैंपल लिए गए हैं।

अभी 643 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेेकिन अभी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है। लोग कोविड 19 के नियमों का गंभीरता से पालन करें और साथ ही टीकाकरण भी जरूर कराएं।