April 26, 2024

साइबर अपराध से निपटने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Faridabad/Alive News : पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पर नीतिश अग्रवाल की ओर से साइबर अपराधों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के साइबर थाना, साइबर सेल व साइबर डेस्क में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए, सेक्टर-12 स्थित सीसीटीएनएस लैब में साइबर क्राईम से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर हैल्प डेस्क पर तैनात सभी प्रभारी, सभी जोन में स्थापित साइबर सेल से पुलिस कर्मचारी व प्रबंधक थाना साइबर अपराध, प्रभारी साइबर सेल और अधिनस्थ नियुक्त कर्मचारियों ने इस आयोजन में भाग लिया। साइबर व तकनीक के कुशल प्रशिक्षक केशव कुमार द्वारा कार्यशाला में नये टूल्स व तकनीक के साथ साइबर अपराधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझते हुए साइबर टीम को इससे शीघ्र निपटने के उपायों व कार्यकुशलता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। नववर्ष से तीनों पुलिस जोन में तीन साइबर सेल सक्रिय रहेंगे, इसके अलावा हर थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क सुचारू रूप से कार्य करेगी जिसमें एक लाख तक की साइबर ठगी के मामलों की कार्रवाई की जाएगी।