May 2, 2024

कहते थे न खाऊंगा, न खाने दूंगा केंद्र सरकार पर विपक्ष ले रहा चुटकी

Faridabad/Alive News : केंद्र सरकार के लिए किसान, कोरोना और मंहगाई किसी आफत से कम नहीं हैं। विपक्ष इन मुद्दों को लेकर जमकर सरकार को घेर रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से कई जरूरत की चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। तेल, रिफाइंड का प्रयोग हर कोई करता है, दालों का प्रयोग हर कोई करता है और इनके दामों पर लगाम नहीं लग रही है।

पियूष गोयल फिलहाल रेल मंत्री के रूप में जाने जा रहे हैं जबकि उनके पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भी है। 8 अक्टूबर 2020 को रामविलास पासवान के निधन के बाद उन्हें ये मंत्रालय सौंपा गया था। पासवान इस विभाग पर ध्यान भी देते थे लेकिन फिलहाल लोग इस विभाग को नींद में बता रहे हैं। विपक्ष सरकार को हर तरह से घेर रहा है। पीएम का ये पुराना वीडियो वाइरल किया जा रहा है।

फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने भी एक ट्वीट किया है और लिखा है कि महंगाई के जिन्न ने किया चैन छिन्न-भिन्न सरकार कहते थे – ना खाऊंगा ना खाने दूंगा उनके खाने की तो पता नहीं, लेकिन लोग भूखे मर रहे हैं।