January 24, 2025

गांव खोरी में फिर चला निगम का पीला पंजा, 200 तंबू और टेंटो को हटाया

Faridabad/Alive News : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पर नगर निगम ने करीब सात माह पहले खोरी गांव में अवैध कब्जों को लेकर तोड़फोड़ कार्यवाही शुरू की थी और भारी संख्या में अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त किया था। बावजूद इसके एक बार फिर खोरीवासियों ने निगम प्रशासन द्वारा खाली कराई गई जमीन पर तंबू और टेंट डालकर रहने लगे। जिसके बाद एक बार फिर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सोमवार को गांव खोरी में तंबू और टेंट को हटाया। इस दौरान करीब 200 कब्जे खाली कराए गए। लोगों को हिदायत दी गई कि यदि फिर से कब्जा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सोमवार को खोरी में करीब 200 तंबू और टेंट को हटाया है। मकान टूटने के बाद भी करीब एक हजार लोग अपने मकान की जमीन पर तिरपाल लगाकर रह रहे हैं। इनमें से करीब दो सौ को हटा दिया गया है और अन्य को चेतावनी दी है। न्यायालय के आदेश पर खोरी से करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा गया था। निगम प्रशासन द्वारा खोरीवासियों के मकान तोड़ने के बाद भी वह अपनी जमीन पर तिरपाल डालकर वहां रहने लगे है। खोरी में भूमाफिया सक्रिय है और इन लोगों को जमीन पर कब्जा करवा रहा है। हालांकि, न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक बेघर हुए लोगों को मकान नहीं दिए गए हैं। ऐसे में लोग अपने मकान की जमीन पर ही बैठे हैं। इस मामले में 22 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।