January 23, 2025

तोड़फोड़ कार्यवाही के दौरान महिला ने जमकर काटा बवाल, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: डबुआ मार्केट कमेटी ने मंगलवार को सेक्टर -16 की फल और सब्जी मार्केट में अवैैध कब्जों के खिलाफ तोड़फोड़ कार्यवाही की। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको खदेड़ दिया। मंगलवार को मार्केट कमेटी का तोड़फोड़ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए सैक्टर 16 मंडी में पहुंचा। टीम को देख कुछ दुकानदारों ने अपने कब्जे खुद हटाने शुरू कर दिए। जिन्होंने नहीं हटाए थे उन्हें तोड़फोड़ दस्ते ने तोड़ दिया।

तोड़फोड़ कार्यवाही शुरू होने पर दुकानदारों में खलबली मच गई। मार्केट कमेटी ने अस्थाई तौर पर दुकानदारों द्वारा बनाई टीन शैड, कबाड़ और दुकान से आगे रखे टूल बाक्स और गलत तरीके से आगे बढ़कर बनाई गई रैम्प को तोड़ दिया। दुकानदारों ने मार्केट कमेटी के दस्ते का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने किसी की न चली।