December 23, 2024

ब्राह्मण समाज की बैठक में विधायक ने मुख्यमंत्री को घेरा

Faridabad/Alive News: ब्राह्मण समाज द्वारा बल्लभगढ़ स्तिथ ब्राह्मण भवन अनाजमंडी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को घेरते हुए कहा कि जिस प्रदेश में सरकार के द्वारा प्रश्न पत्रो में ब्राह्मणो की तुलना मनूस से करना, परशुराम भगवान के फरसे से एक ब्राह्मण की गला काटने की बात करना ब्राह्मणो का अपमान है। इस प्रकार के शब्द सरकार के ब्राह्मणा विरोधी चेहरे को दिखाता है। सरकार द्वारा ब्राह्मणो का समय समय पर अपमान किया जाता है। उसका भी सरकार से जवाब लेना चाहिए।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिस समाज का मान सम्मान ना हो वह समाज अंदर से खोखला हो जाता है। विधायक नीरज शर्मा ने अपील की है कि जो भी साथी करनाल में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में जाए इन मांगों को जरूर रखे चाहे वह ढोलीदार की जमीन का मामला हो, चाहे ईबीपीजी के तहत अभी तक बच्चो को ज्वाईग ना देने की बात हो।