May 18, 2024

एटीएम गार्ड को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे 18.45 लाख रुपये

New Delhi/Alive News : बदमाशों ने चितरंजन पार्क इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर गैस कटर की मदद से एटीएम के नीचे पैसे वाले कैबिन को काट दिया और एटीएम से 18.45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों के सुराग तलाशने में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना को 29 अक्तूबर की है। पुलिस टीम जब पहुंची तो मौके पर एटीएम बूथ का गार्ड मिला। गार्ड के अनुसार सुबह तीन-चार बदमाश कार में आए और उसे पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया।

बदमाशों ने पहले गार्ड की पिटाई की और उसके हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटा और रुपयों से भरी ट्रे लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों को मोड़ दिया था। बदमाशों के फरार होने के बाद सुरक्षाकर्मी ने लोगों की मदद से पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचना दी।