May 8, 2024

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बिजली मंत्री के कार्यालय के घेराव की दी चेतावनी


Faridabad/Alive News : आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज (एएचपीसी) वर्कर यूनियन के बेनर तले मंगलवार को चिमनी बाई धर्मशाला में सर्कल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में ठेका प्रथा समाप्त कर डीसी आउटसोर्स कर्मियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली की बजाय ठेका कर्मियों को बंधुआ मजदूर बनाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के गठन करने की घोर निन्दा की गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन कच्चे कर्मियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने के सभी रास्ते बंद करने के लिए किया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि कौशल रोजगार निगम भंग करने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, ठेका कर्मियों को समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर प्रदेश के बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को बिजली मंत्री के सिरसा कैंप कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इससे पहले बिजली कर्मचारी 15 मई को बिजली विभाग के एसीएस के पंचकूला कार्यलय पर प्रदर्शन करेंगें और निगम मैनेजमेंट को चेतावनी देंगे। उन्होंने बिजली कर्मचारियों से निर्णायक आंदोलन की तैयारी का आह्वान किया। यूनिट प्रधान करतार सिंह द्वारा संचालित इस सम्मेलन में आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, डिप्टी जरनल सेकेट्री जितेंद्र तेवतिया, सचिव सामून खान, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य मनोज जाखड़, विनोद शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार, पूर्व प्रधान लज्जा राम, यूनिट के पदाधिकारी रमेश चंद्र तेवतिया, भूप सिंह, गिरीश राजपूत, देवेन्द्र त्यागी, दिनेश शर्मा, रामकेश, सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।