November 23, 2024

लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मीटिंग में तैयार की रणनीति

Faridabad/Alive News: रविवार को आउटसोर्स पार्ट-2 कर्मचारी संगठन हरियाणा के पदाधिकारियों ने जाॅन लेवल की मीटिंग का आयोजन हुडा सिटी पार्क रोहतक में किया। मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के प्रधान राम रतन ने की।

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों में कार्यरत पार्ट 2 कर्मचारियों को एक मंच पर एकत्रित कर मांगों को सरकार तक पहुंचाना है तथा मांगों को मनवाना के लिए निवेदन करना है। संगठन द्वारा पार्ट2 कर्मचारियों की मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सभी जिलों के एमएलए, एमपी व जिला अध्यक्षों को अवगत करवाया गया है तथा संगठन निरंतर प्रयासरत है।

कर्मचारियों की मांगों को लेकर आगामी रणनीति पर भी विचार विर्मश किया गया तथा 12 मार्च रविवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन करनाल में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रोहतक, झज्जर, सोनीपत तथा भिवानी सहित आदि जिलों के विभिन्न विभागों (एजुकेशन, स्वास्थ्य, प्लानिंग, सिचाई, एनसीसी, एम्प्लॉयमेंट, आईटीआई, पंचायत विभाग, पीडबलूडी, फूड एंड ड्रग्स, रेवेन्यू , रोडवेज) विभागों में कार्यरत लगभग 150 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।