January 22, 2025

उपायुक्त ने नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने करीब 13 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम-कम-मल्टीपरप्ज हॉल के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इंडोर स्टेडियम-कम-मल्टीपरप्ज हॉल को बेहतर ढंग से विकसित कर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम के बनने से पलवल के युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की सुविधा का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही खेल की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों को बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद भी मिलेगी।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम के परिसर में बने फैसलीटेसन सैन्टर, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तथा नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगराधीश अंकिता अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सोनूपाल मौजूद रहे।

उपायुक्त ने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खेल परिसर में आवश्यक सुविधाओं को दुरस्त करके इसके रख-रखाव को और बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए ताकि खिलाडिय़ों को अभ्यास करने में कोई असुविधा न हो। मैदान की घास और पेड़ पौधो को हरभारा रखा जाए। उपायुक्त ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में 3 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत बने फैसलीटेसन सैन्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सैन्टर को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने उपरांत हैंडओवर करना सुनिश्चित करें।