April 24, 2024

मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था बच्चा, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने घर से नाराज होकर निकले 9 वर्षीय किशोर को उसके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस टीम अपने थानाक्षेत्र की एक नंबर मार्किट एनआईटी में गश्त कर रही थी। करीब 1 बजे उन्हें एक किशोर लावारिस हालात में रोता हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम बच्चे के पास गई और उसे चुप करवाया तथा इतनी देर रात तक मार्किट में घूमने के कारण पुछा जिसपर बच्चे ने बताया कि उसने दुकान से खाने की चीज के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे परन्तु उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए और उसे डांट दिया। मां की डांट से नाराज होकर किशोर अपने घर से निकल गया और इधर उधर घूमने लगा।

बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने उसे उसके परिजनों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उससे उसके घर का पता पूछा परन्तु उसे अपने घर का पता अच्छे से याद नहीं था। पुलिस टीम ने काफी समय तक उसे उसके घर के आसपास की जगह के बारे में पूछा जिससे पुलिस को पता लगा कि बच्चा डबुआ थानाक्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस टीम बच्चे को लेकर डबुआ थानाक्षेत्र में गई तो बच्चे को अपने घर का रास्ता याद आ गया और वह पुलिस को अपने घर तक ले गया।

घर पहुंचा तो बच्चे की मां ने उसे सीने से लगा लिया और पुलिस टीम का धन्यवाद् करते हुए कहा कि उसका बेटा शाम 7 बजे से घर से लापता है। उन्होंने हर जगह अपने बेटे को ढूढ़ने की कोशिश की परन्तु उसकी कोई खबर उन्हें नहीं लगी इसलिए वह बहुत परेशान हो रहे थे। पुलिस टीम ने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत के साथ बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।