January 22, 2025

बिजली कर्मचारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमित और राजकुमार निवासी पलवल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 2 व्यक्ति बिजली कर्मी बनकर बुजुर्ग महिला के घर में घुस गए। बुजुर्ग को डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी घर से सोने के दो जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी, झुमके, पायल व 10 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।