January 22, 2025

स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी तुगलक उर्फ शेर खान फरीदाबाद के सेक्टर-56 के आशियाना फ्लैट का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-16 से थाना खेडीपुल के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

मामले में पहले दो आरोपी रिसाल और अंकित उर्फ टाईगर को गिरफ्तार किया जा चुके है। आरोपी से पहले वारदात में प्रयोग गाड़ी आई-10, मोटरसाइकिल और डंडा बरामद किए जा चुके है। आरोपी अंकित एंटीसैफ्ट्री बेल पर है। आरोपी पहले भी हाथ-पेर तोड़ने की वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसमें आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।