December 23, 2024

शिक्षक 9 जनवरी से शुरू करेंगे चाइल्ड मैपिंग सर्वे

Chandigarh/Alive News: शिक्षा विभाग की ओर से 9 जनवरी से घरों में चाइल्ड मैपिंग सर्वे की शुरुआत की जा रही है इसे लेकर स्कूलों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

शिक्षकों को घरों में 14 वर्ष की उम्र तक स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की कारणों के साथ सूची बनानी है इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर सर्वे करना होगा। शहर के कई मुख्य बाजारों और कॉलोनियों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रहली और दुकानों पर काम करते हुए देखा जा सकता है वही चौक और लाइटों पर भी बच्चे गुब्बारे और पेन भेजते हैं चाइल्ड मैपिंग सर्वे में मैप किए गए बच्चों को शिक्षक प्रेरित कर स्कूल तक पहुंचाते हैं शहर के सरकारी स्कूलों में ऐसे विशेष बच्चों के लिए विशेष कक्षा लगाई जाती हैं उनकी उम्र और समझ के अनुसार उन्हें बनती कक्षा में दाखिला दिया जाता है इन बच्चों का सामान्य बच्चों जितना आइक्यू होता है।