May 6, 2024

खेल-कूद के माध्यम से छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Faridabad/Alive News : सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में खेलकूद वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय में तीन दिन से यह महोत्सव चल रहा है। इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों के स्र्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। स्कूल में पूरे वर्ष छात्रों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेलकूद गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है तथा साल के अंत में ‘स्पोटर्स डे’ के अंतर्गत छात्रों की प्रतिभा का अवलोकन किया जाता है।

विद्यालय में छात्रों के लिए विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के दौड़ तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा विद्यालय में सिखाए जाने वाले तीरंदाज़ी, बास्केट बॉल, कराटे, स्केटिंग तथा टेबिल टेनिस में छात्रों के लिए कक्षानुसार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने भी इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा एवं योयता का प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के दौरान खेलों के विषय में जाना तथा उनकी बारिकियां भी जानी, छात्रों ने अनुशासन भी सीखा।

अंत में विजेता छात्रों के नाम घोषित किए गए। इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय में सिखाए जाने वाले स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने लघुनाटिका के माध्यम से सबको समझाया कि हम सभी अनेक प्रकार की गलतियां करते हैं परन्तु स्वाध्याय के माध्यम से हम इनका सुधार भी कर सकते हैं तथा औरों को भी सुधार सकते हैं। इसके साथ ही हम दिनचर्या के नियमों का पालन करें व अनुशासित रहें। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या देविना निगम उपस्थित रहीं।