January 22, 2025

सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

Faridabad/Alive News : बल्लबगढ़ में भूदत्त कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में प्रकृति ट्रस्ट के सहयोग से पौधरोपण किया गया और प्रकृति ट्रस्ट की अध्यक्षा रामा सरना ने स्कूल में बच्चों को पौधे लगाने के महत्व, पौधों की देखभाल के बारे में भी विस्तार से बताया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिवानी ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में वृक्ष मानव जीवन का आधार हैं। विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ -2 बच्चों ने भी इस अवसर पर प्रण लिया कि सभी अधिकाधिक पेड़ लगाएंगे और अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण प्रदान करेंगे।