November 16, 2024

छात्राओं को स्वास्थ्य एवं सौंदर्य देखभाल के दिये जरूरी टिप्स

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के मुख्य छात्रपाल कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य एवं सौंदर्य देखभाल विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य एवं सौंदर्य देखभाल क्षेत्र से विशेषज्ञों ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यशाला में छात्राओं के अलावा महिला संकाय सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। न्यूट्रीलाइट से पोषण एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ संजुक्ता भट्टाचार्य ने छात्राओं तथा महिला संकाय सदस्यों को स्वास्थ्य एवं सौंदर्य के विभिन्न पहलुओं जिसमें व्यक्तित्व निखार, जीवन शैली में सुधार तथा त्वचा एवं सौंदर्य प्रसाधनों की उपयोगिता को लेकर अहम बातों की जानकारी दी। छात्राओं को अलग-अलग मौसम में त्वचा देखभाल, रूसी से बचाव व बालों की देखभाल से संबंधित अहम जानकारी भी दी गई तथा उनकी शारीरिक जांच भी की गई।

कार्यशाला में छात्राओं को पोषाहार लेने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया कि किस प्रकार अंकुरित अनाज, दूध एवं फलों को रोज के भोजन में शामिल करने से स्वास्थ्य एवं सौंदर्य को बढ़ाया जा सकता है तथा बताया गया कि एनीमिया से बचाव के लिए भोजन में प्रोटीनयुक्त आहार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यशाला का आयोजन गर्ल्स होस्टल वार्डन डॉ सोनिया बंसल की देखरेख में किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रावास में छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत आयोजित कार्यशाला के आयोजन पर मुख्य छात्रपाल कार्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को इस संबंध में बेहतर जानकारी मिले। विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य एवं पोषाहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन व मस्तिष्क का वास होता है।