December 24, 2024

एलपीजी गैस की सप्लाई बंद होने से लोगों के घरों में नही जल रहे चूल्हे

Faridabad/Alive News : सेक्टर-37 डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में कल शाम अडानी गैस पाइप लाइन फटने से भीषण आग लग गई थी। जिसके कारण कल शाम से ही डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में गैस की सप्लाई बाधित होने से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सेक्टर-37 के स्थानीय निवासी प्रवेश गुप्ता ने बताया कि उनके सेक्टर में पिछले 7-8 साल से चूल्हा गैस की सप्लाई अडानी पाइप लाइन से हो रही है। लेकिन तीन दिन से अचानक गैस की सप्लाई बंद होने से उनके घर में चूल्हा जलना बंद हो गया है।

प्रवेश गुप्ता ने बताया कि जब से अडानी कम्पनी से गैस मिलनी शुरू हुई है तभी से यहां के लोगों ने सिलेंडरों द्वारा गैस की सप्लाई को बंद कर दिया था। कल शाम गैस पाइप लाइन में आग लगने से सप्लाई रूकने से उनके घर में खाना नहीं बना है।

स्थानीय निवासी प्रवेश गुप्ता ने कहा कि वे लोग कल से ही बाहर रेस्ट्रोरेंट से खाना मंगवाकर खा रहे है। कोरोना संक्रमण के कारण खाने की सप्लाई भी सही तरीके से नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस की सप्लाई न होने के कारण कल शाम से कई घरों में खाना नहीं बना है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गैस को लेकर परेशानी बनी हुई है।