May 20, 2024

इस तरह से करें लहसुन को स्टोर, नहीं होंगे कभी खराब

Lifestyle/Alive News: लहसुन को छीलना काफी टाइम वाला काम होता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं इसेछीलकर रखना पसंद करती हैं। काफी सारी महिलाएं तो बाजार सेही छीलेलहसुन लेती हैं।लेकिन ये लहसुन घर आने के बाद जल्दी ही खराब होने लगते हैं। कभी उनमे अंकुर फूट जाता हैतो कभी येलहसुन सूखनेलगतेहैं। वहीं लहसुन मेंकालेफफूंद का लग जाना कॉमन है। लेकिन अगर आप अपनेछिलेलहसुन को स्टोर करना चाहतेहैं। जिससे कि जल्दबाजी में लहसुन छीलनेमेंवक्त ना खराब हो तो इस एक टिप्स को फॉलो करें।

ऐसे करें लहसुन स्टोर
छीले लहसुन को स्टोर करने के लिए बस इन छोटे स्टेप को फॉलो करें। इससे महीनों तक लहसुन खराब नहीं होंगे।
सबसे पहलेअच्छे क्वालिटी के लहसुन मार्केट सेले आएं।जो बिल्कुल फ्रेश हों और जरा भी खराब ना हों।
इन सारे लहसुन को छीलकर रख लें।
इन लहसुन को एक दिन धूप में सुखा लें। जिससे कि ऊपर का मॉइश्चर खत्म हो जाए।
फिर किसी टिश्यूपेपर पर लहसुन को रखकर पोछें। जिससे कि सारे लहसुनों पर से मॉइश्चर हट जाए।अब किसी कांच के जार में कागज के टिश्यूपेपर को नीचे बिछाएं। फिर इसके ऊपर अच्छी तरह से छीले-सूखे लहसुनों को भर दें।
एयर टाइट ढक्कन बंद करेंऔर फ्रिज में रख दें। महीनों तक इस तरह से छिले लहसुन खराब नही होंगेऔर फ्रेश बने रहेंगे।
बस जब सब्जी या किसी डिश में लहसुन डालना हो तो निकालकर इस्तेमाल करें।

कटे लहसुन को ऐसे करें स्टोर
अगर गलती से ज्यादा लहसुन काट लिया हैया उसे पीस लिया है तो ऐसे लहसुन को स्टोर करनेके लिए केवल एयर टाइट टिफिन या डिब्बे का इस्तेमाल करें। बस लहसुन को रखकर फ्रिज या फ्रीजर में स्टोर कर दें।