April 28, 2024

तानसेन संगीत महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की धूम

Faridabad/Alive News  : सेक्टर 21सी स्थित तानसेन संगीत महाविद्यालय में संगीत व नृत्य की शिक्षा लेने वाले बच्चे स्वतंत्रता दिवस के रंग में दिखे। बच्चों ने नृत्य व संगीत के माध्यम से देशभक्ति की भावना जागृत की, इस दौरान इनका उत्साह देखते बन रहा था। बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से आजादी का 70वां जश्न मनाया।

गायन, वादन व देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा, ऐ मेरे वतन के लोगों की-बोर्ड पर बजाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसे सुन सभी श्रोता देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत हो गए। महाविद्यालय के निदेशक रवि वर्मा ने बताया कि इसके माध्यम से बच्चों ने देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

इस तरह के कार्यक्रम से हो अपनी आजादी के मायने भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि केवल संगीत ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके जरिए नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया जा सकता है। अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।