April 28, 2024

सूरजकुंड और शीतला माता मेले के लिए विशेष बस शुरू, ये होगी टाइमिंग

Chandigarh/Alive News: फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले और शहर में शीतला माता मेले के लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन सिटी बस लिमिटेड ने विशेष सिटी बसों का संचालन शुरू किया है। जीएमसीबीएल के अधिकारियों के मुताबिक सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए एक रूट गुरुग्राम बस स्टैंड और दूसरा रूट दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल से शुरू किया गया है।

शीतला माता मेले के लिए गुरुग्राम बस स्टैंड से रेलवे स्टैंड होते हुए बस की शुरुआत की गई है। सूरजकुंड मेले के लिए गुरुग्राम बस स्टैंड से सुबह 10.10 पर पहली बस चलेगी और एक बजे सूरजकुंड से गुरुग्राम के लिए बस रवाना होगी। इसी तरह गुरुग्राम बस स्टैंड से सूरजकुंड के लिए अंतिम बस शाम चार बजे और सूरजकुंड से रात को आठ बजे चलेगी। इस रूट पर चार बसों को लगाया गया है।

दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे सूरजकुंड के लिए पहली बस चलेगी और सूरजकुंड से 12 बजे प्रस्थान करेगी। शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल से अंतिम बस सूरजकुंड के लिए रात को आठ बजे और सूरजकुंड मेला ग्राउंड से अंतिम बस शाम साढ़े सात बजे रवाना होगी। इस रूट पर तीन बसों को लगाया गया है।