January 22, 2025

बेटे ने रोटी बनाने वाले तवे से माँ की पीट-पीट कर डाली हत्या

शादी में बाधक बनी पांच साल की बेटी, मां ने कर डाली हत्या

Rohtak/Alive News: आज़ादगढ़ में रहने वाले एक बेटे ने अपनी माँ पर तवे से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी माँ की मौत हो गयी। हालाँकि इस की हुई हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने हरियाणा पुलिस में दे दी है।जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान अमृत कॉलोनी निवासी करीब 65 वर्षीय कांता देवी के रूप में हुई है।

जो फिलहाल आजादगढ़ में किराए के मकान में रहती थी। बुधवार को महिला का शव घर में पड़ा हुआ मिला। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार महिला की हत्या उसी के बेटे ने की है। हत्या के बाद बेटा भी फरार हो गया।

मृतका के पड़ोसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले साहिल ने सुबह शव देखा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।