January 22, 2025

सेक्टर 89 जी ब्लॉक का रास्ता बंद होने से सोसाइटी वासी परेशान, बिल्डर नही ले रहा सुध

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर 89 बीपीटीपी स्थित जी ब्लॉक में बीपीटीपी बिल्डर द्वारा नहर की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दो पुलिया को इरीगेशन विभाग ने तोड़ दिया था। जिसके कारण जी ब्लॉक का मुख्य प्रवेश द्वार बंद हो गया था। सोसाइटी में जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। रास्ता ब्लॉक होने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित मामले को लेकर जब बीपीटीपी बिल्डर में रोहित मोहन से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

दरअसल, बीपीटीपी बिल्डर ने डीटीपी के नक्शे में इस पुलिया को मेंशन किया था। लेकिन सोसाइटी में पुलिया का निर्माण कराने से पहले बिल्डर ने इरीगेशन विभाग से इसकी अनुमति नहीं ली थी। जिसके बाद इरीगेशन विभाग ने दो तीन माह पहले अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नहर किनारे बने दोनों पुलिया को तोड़ दिया। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी बिल्डर ने जी ब्लॉक के लोगों के आवागमन करने के लिए कोई रास्ता तैयार नहीं किया। उसके बाद लोगों ने स्वयं ही इरीगेशन विभाग द्वारा तोड़ी गई पुलिया को मलबे से भरकर अपने लिए रास्ता तैयार कर लिया है।

क्या कहना है लोगों का
इरीगेशन विभाग से बगैर अनुमति के जी ब्लॉक नहर की जमीन पर बिल्डर ने रास्ता तैयार कर दिया। जिसके बाद इरीगेशन विभाग ने अवैध कब्जे पर कार्यवाही करते हुए बीपीटीपी जी-ब्लॉक में प्रवेश करने के लिए एकमात्र रास्ते को तोड़ दिया गया। लेकिन रास्ता देने के लिए बिल्डर की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई है।
-सुमेर खत्री, बीपीटीपी जी-ब्लॉक निवासी।

जी-ब्लॉक में करीब 300 के आस पास फैमिली रहती है। हमारा प्रवेश द्वार टूटने के बाद आवागम में काफी परेशानी होने लगी थी। जिसके बाद हमारी सोसाइटी के लोगों ने टुटे रास्ते में मलबा भरकर आवागमन योग्य बनाया है। लेकिन वह भी इरीगेशन विभाग ने आज बंद कर दिया।
नेहा, स्थानीय निवासी।