December 23, 2024

सावन माह की शिवरात्रि कल, मंदिरों में रहेगी शिव भक्तों की भारी भीड़

Faridabad/Alive News : सावन माह के दूसरे सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों में खासतौर पर महिलाओं ने व्रत रख अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर विधि पूर्वक जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की।

उधर, सेक्टर 49 स्थित शिव मंदिर में अपने आराध्य की पूजा करने आई महिला भक्तों ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को लगभग सभी महिलाएं और लड़कियां व्रत रखती है। वहीं कावड़ लेने गए भक्त पैदल यात्रा कर अपने अपने गतव्य पर पहुंचने लगे है। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी पूरी मुस्तेदी के साथ शहर के सभी चौक चौराहों से लेकर नेशनल हाईवे पर तैनात है और लगातार ट्रैफिक को कंट्रोल करने में लगे हुए है।

वहीं सेक्टर 49 स्तिथि शिव मंदिर के बड़े पंडित द्विवेदी जी ने बताया कि कल सावन की शिवरात्रि है। शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए है। सभी शिवभक्त जो कावड़ लेकर लौटे है, कल मंदिर में पहुंचेंगे और विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। कल मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी।