May 17, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान की शुरूआत

Faridabad/Alive News: आज जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी विधायक पलवल दीपक मंगला पहुंचे। विधायक द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस.के. गर्ग, निदेशक युवा कल्याण प्रो. प्रदीप डिमरी, डॉ रेणुका गुप्ता, डिप्टी डीन डाॅ अनुराधा पिल्लाई, अजय तनेजा सहित अन्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंगला ने पौधारोपण को अकादमिक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की और कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय निश्चित रूप से राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जिसने छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई के दौरान पौधारोपण अनिवार्य कर दिया है।

कुलसचिव डॉ. गर्ग ने मंगला को पौधा भेंट कर स्वागत किया। दीपक मंगला ने पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया तथा विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर पौधा लगाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ गर्ग ने मंगला को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल से अवगत कराया और विश्वविद्यालय के प्रति सहयोग के लिए उनका आभार जताया।