April 18, 2024

शेमरॉक साइनिंग स्टार प्ले स्कूल ने मनाया गांधी जयंती

Faridabad/Alive News : एनआईटी-5 स्थित शेमरॉक साइनिंग स्टार प्ले स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे छात्र महात्मा गांधी की वेशभूषा में सजे नजर आए तो वहीं नन्ही छात्राएं कस्तूरबा गांधी की पोशाक में बेहद मनमोहक लग रही थी।

kids-school-photo-1

गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद शुरु हुए कार्यक्रम में बच्चों ने जहां गीतों और कविताओं के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। इस मौके पर गांधी जी की वेशभूषा में आए विद्यार्थी ने गांधी जी के शांति और भाईचारे के संदेश को बताया।

स्कूल की प्रिंसीपल पारूल मारवा ने विद्यार्थियों को गांधी जी की जीवनी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गांधी ने बिना किसी हथियार के देश को आजादी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और देश को शांति का पाठ पढ़ाया, उन्हें राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। हमें उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए।