May 1, 2024

20 दिन में तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा सेक्टर-16-17 डिवाइडिंग रोड: गुर्जर

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की निर्माणाधीन सडक़ों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शहरवासियों से धैर्य बरतने की अपील की है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने रविवार को 10 करोड 34 लाख रूपये की धनराशि से बन रही सैक्टर-16-17 डिवाइडिंग रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 10 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि से बनाई जाने वाली सेक्टर-16-17 की डिवाइडिंग रोड को 20 दिन के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में चहुमुखी विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जल्द ही अन्य सडक़ों का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। लेकिन तब तक लोगों को थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइटिंग,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की लाइनें और आधुनिक तकनीक की सिवरेज व्यव्स्था तथा आरएमसी सडक़ें जब बन जाएंगी तो लोग भी इस परेशानी को भूल जाएंगे।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, संदीप बंसल, सचिन शर्मा, अजीत नंबरदार, पंकज गर्ग, छत्रपाल, विनोद भाटी, एलपी, नरेंद्र जैन,समीर टंडन, शिवशंकर भारद्वाज, आरपी गुप्ता,बलवान शर्मा सहित कई गणमान्य लोग व अधीक्षक अभियंता जेएस शर्मा, कार्यकारी अभियंता अश्विनी शर्मा,सबडिविजनल अभियंता तारा चंद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।