Faridabad/Alive News: जन उत्थान रैली को लेकर सेक्टर 12 और सूरजकुंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिले और बाहर से आए पुलिस फोर्स को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
गृहमंत्री के आगमन पर शहर में आउटर कोडन, इनर कोडन, आइसोलेशन कोडन, एंटी सबोटाज चेकिंग, क्यूआरटी चेकिंग तथा खुफिया एजेंसीज के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है।
गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है। इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी। हाई सेंसिटिव नाके लगाए गए हैं। गृहमंत्री के आगमन से पहले फरीदाबाद में धर्मशाला, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग जा रही है। घरेलू सहायिका या कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चेक किया जाएगा।