December 24, 2024

हरियाणा में 7 से 22 सितंबर तक आयोजित होगी सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं

Palwal/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आगामी 7 से 22 सितंबर 2021 तक दोपहर 2 बजे से सांय साढ़े चार बजे तक आयोजित होने वाली सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (ओपन स्कूल) परीक्षा सितंबर-2021 के सफल संचालन के लिए आगरा चौक पलवल के नजदीक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिहं ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ओपन स्कूल की 7 से 18 सितंबर 2021 तक दसवीं कक्षा तथा 7 से 22 सितंबर 2021 तक बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिला क्षेत्र में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्र पर पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तथा इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर के दायरे में अपराधी प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश ने परीक्षा केद्रों के आस- पास 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक व्यक्तियों का आवागमन तथा फोटो स्टेट मशीनों का प्रयोग भी निषेध कर दिया है।