November 24, 2024

कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे कई शैक्षणिक संस्थानों पर एसडीएम ने मारा छापा, संचालक को जमकर लगाई लताड़

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए थे।इसके बाद भी सिरसा में कई शैक्षणिक संस्थान ऐसे है जो अपनी मनमानी कर रहे थे और सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे। जिस पर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई शैक्षणिक संस्थानों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना किया। जहां बच्चों की कक्षाएं चल रही थी। एसडीएम के छापे की सूचना पर संस्थानों में हड़कंप मच गया। कई ने तो आनन फानन में ही बच्चों को घर भेज कर शटर गिरा दिए।

बता दें, कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 12 जनवरी तक हर प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद कई स्कूल और संस्थान सरकार के आदेशों और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। इनको लेकर प्रशासन को भी सूचनाएं मिल रही थी। इस पर गुरुवार को एसडीएम जयवीर यादव हरकत में आए और छापेमारी की।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम ने हिसार रोड सहित क्षेत्र के कई इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आईसीएस सहित कई इंस्टिट्यूट में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लास लगी हुई मिली। यादव ने इनके संचालक को लताड़ लगाई और सख्त हिदायत दी कि सरकार के आदेशों का दृढ़ता से पालन किया जाए। एसडीएम के निरीक्षण में खुले मिले विभिन्न इंस्टीट्यूट पर प्रशासन की ओर से जुर्माना भी किया गया।