May 11, 2024

पोलैंड में फसी मानसी मंगला के परिजनों से एसडीएम ने की मुलाकात

Faridabad/Alive News: यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही बल्लभगढ़ की छात्रा मानसी मंगला के पोलैंड में फंसे होने की सूचना मिलने पर उपायुक्त जितेंद्र यादव के निर्देश पर एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने मानसी मंगला के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने फोन पर मानसी मंगला से बात की।

सूचना मिलते ही उसे अब भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई है और उसे पोलैंड स्थित भारतीय दूतावास में लाया गया है। उन्होंने मानसी मंगला के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी खुद मानसी मंगला से बात हुई है और वह अब पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने मानसी के परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरा प्रशासन वह सरकार उनके साथ हैं। इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा भी मौजूद थे।