January 23, 2025

जीवा स्कूल में साइंस एंड कॉमर्स फेस्ट का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में विगत सप्ताह में अद्भुत शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें साईंस फेस्ट, कॉमर्स फेस्ट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को इन विषयों का ज्ञान कराना भी है। दोनों कार्यक्रम मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं रोमांचक रहे। साईंस फेस्ट में विद्यालय के कक्षा चौथी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण आविष्कारों के विषय में बताया और साथ ही वैज्ञानिकों के जीवन के कुछ ऐसे घटनाक्रमों के विषय में भी बताया, जिनके कारण मानव कल्याणकारी आविष्कार हुए।

इसके अलावा साईंस सेमिनार में भी छात्रों ने ज्ञान का प्रर्दशन किया। छात्रों ने टीम के आधार पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। चौथी, पांचवी एवं छठी कक्षा के छात्रों ने ऑन दा स्पॉट मॉडल मेकिंग इत्यादि के माध्यम से अपने ज्ञान, दक्षता एवं निपुणता का परिचय दिया। छात्रों ने पेड़- पौधे, पशु-पक्षी, जल इत्यादि का वेश बनाकर रैंप पर वॉक किया और इन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया।

इसके अलावा छात्रों ने मैजिक शो की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने बताया कि जादू वास्तव में कोई चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान और बुद्धि का प्रयोग ही होता है। कार्यक्रम को कई चरणों में बांटा गया। इसके साथ-साथ बच्चों ने विषय से संबंधित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।

इसके अलावा कॉमर्स फेस्ट में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कॉमर्स की विभिन्न रूपों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगता भी रोमांचक एवं ज्ञान वर्धक रही, इसमें छात्रों से शैक्षणिकए करेंट अफेयर्स एवं मार्केट नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने भी अपनी बुद्धि का परिचय दिया और प्रश्नो के उत्तर दिए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव एवं प्रिंसिपल अपर्णा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए दोनों कार्यक्रमों की सराहना की।