November 18, 2024

जूनियर रेडक्रॉस द्वारा सेनिटाइजेशन जारी

Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएच तीन की जूनियर रेडक्रॉस और आरडब्लूए सेक्टर 29 का मार्च 2021 से संपूर्ण सेक्टर 29 को सेनेटाईज करने का अभियान अभी भी जारी है। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और जूनियर रेडक्रॉस मार्च से ही कोरोंना की दूसरी लहर के कारण सभी पदाधिकारियों और निवासियों के सहयोग से सेक्टर उनत्तीस के सामुदायिक केंद्र, सनातन धर्म मंदिर, काली मंदिर, गुरुद्वारा तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित सेक्टर के सभी घरों के मुख्य द्वार को बारी बारी से सेनेटाइज किया जा रहा है।

इस कार्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन एच तीन फरीदाबाद के जूनियर रेडक्रॉस एवं ब्रिगेड अधिकारी प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार मनचंदा, राजीव गोयल प्रधान, नारायण सिंह उप प्रधान, सुनील गुगलानी कैशियर, कपिल आजाद, अभय जांगडा, सुरेश चंद गोयल और महासचिव सुबोध नागपाल तथा अन्य पदाधिकारियों सहित सभी का सहयोग अतुलनीय है क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान सामूहिक प्रयासों और सकारात्मक सोच से ही संभव है यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि सेक्टर उनत्तीस के लोगों का संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर उनत्तीस फरीदाबाद का प्रबुद्ध समाज आगे बढ़ कर कार्य कर रहा है।

मनचंदा ने कहा कि महासचिव सुबोध नागपाल और राजीव गोयल प्रधान के प्रयासों से सेक्टर को संक्रमण से बचाव करने में बहुत मद मिली है। सेक्टर उनत्तीस फरीदाबाद के अतिरिक्त सेक्टर अट्ठाइस पुलिस चौकी और कोरोना संक्रमित कोई शॉप, घर अथवा सामुदायिक परिसर में भी सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। आज महासचिव सुबोध नागपाल और रविंद्र कुमार मनचंदा ने आर डब्लू ए के सभी सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारियों प्रधान राजीव गोयल ,नारायण सिंह उप प्रधान, सुनील गुगलानी कैशियर, कपिल आजाद, अभय जांगडा और सुरेश चंद गोयल सहित सभी साथियों का सेनिटाइजेशन कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।