January 23, 2025

अचानक बेहोश होकर गिरा युवक, फरिश्ता बनकर आए आरपीएफ जवान ने बचाई जान

Mumbai /Alive News: गुरूवार सुबह 8 बजे के करीब कुर्ला स्टेशन पर के प्लेटफॉर्म 14 -11 पर एक यात्री दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक युवक बेहोश हो गया। इस दौरान फरिश्ता बनकर आये आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर यात्री की जान बचाई।

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कॉन्स्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। इसके बाद आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी कर्मियों की मदद से यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया

उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने आरपीएफ कर्मी की सराहना की। सही समय पर सीपीआर देने की वजह से ही यात्री की जान बच सकी है। खबर लिखे जाने तक युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।