New Delhi/Alive News : गरीबों तथा मध्यम परिवारों की थालियों में सब्जियों की संख्या और मात्रा दोनों में ही कमी दिखाई दे रही है। इन दिनों आलू-प्याज और हरी सब्जियां खूब महंगी हैं लेकिन लाल टमाटर तो शतक लगा रहा है। नवरात्र के दौरान मीठे फल खूब महंगे बिके है। लेकिन लाल टमाटर से सस्ते ही रहे। रविवार को फुटकर बाजार में टमाटर ने शतक लगा दिया जबकि सेब-संतरा और अनार 50 रुपये किलो से नीचे बिके।
आसमान छूते टमाटर के दामों ने सब्जियों का स्वाद बिगाड़ दिया है। आपूर्ति में कमी की वजह से टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे और अर्धशतक के बाद अब शतक लगा रहा है। अन्य राज्यों में भी टमाटर के भाव में काफी तेजी है। जयपुर, मुंबई और भोपाल में पहले से ही टमाटर सेंचुरी लगा रहा है। अब दिल्ली में भी इसके भाव तेज हो गए है।
रविवार को तो लाल टमाटर ने अपने रंग के मुताबिक रंग दिखाया और फुटकर बाजार में शतक लगा दी। टमाटर की कीमत लगातार बढ़ने लगी है। मंडी में जहां टमाटर 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं फुटकर बाजारों में इसकी कीमत और अधिक वसूल की जाने लगी।