May 10, 2024

नियम 134ए: 24 हजार बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं मिला दाखिला, 529 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 24 हजार गरीब बच्चे निजी स्कूलों में दाखिले की राह देखते रह गए। नियम-134ए के तहत 45289 बच्चों का सरकार ने निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए चयन किया था लेकिन 21 हजार बच्चों को ही प्रवेश मिल पाया। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी, नीरज शर्मा, जगबीर मलिक व निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के अतारांकित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि नियम-134ए के तहत 66327 बच्चों ने निजी स्कूल में दाखिला के लिए आवेदन किया था। छंटनी व स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद कक्षा 2 से 8 में प्रवेश के लिए 45289 विद्यार्थी पात्र पाए गए। सरकार ने 15 दिसंबर 2021 से 18 फरवरी 2022 तक तीन बार दाखिला की समय अवधि भी बढ़ाई। सरकार की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पात्र बच्चों को दाखिला दिलाने के निर्देश दिए गए।

इसके बावजूद 529 स्कूलों ने एक भी बच्चे को दाखिला नहीं दिया। इन स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जिसमें पूछा गया है कि क्यों न उनकी मान्यता रदद कर दी जाए लेकिन, निजी स्कूल संचालक कारण बताओ नोटिस के विरोध में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चले गए हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार विभाग दाखिला न देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रहे।