December 23, 2024

एडीप स्कीम के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण के लिए जल्द करें पंजीकरण : नगराधीश

Palwal/Alive News : नगराधीश अंकिता अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की एडीप स्कीम तथा राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत उनकी सुविधानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से पंजीकरण हेतु संबंधित विभागों की बैठक हुई।
नगराधीश ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग के माध्यम से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक का सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण कराएं, ताकि दिव्यांगजनों को इन उपकरणों के माध्यम से सामान्य जीवन जीने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन कॉमन सर्विस सेन्टर पर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है तथा सीएससी की ऑनलाइन सेवाओं के साथ जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर स्वचलित तिपहिया साइकिल, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, दांतों का जबड़ा, सुनने की मशीन, वॉकिंग छड़ी आदि हेतु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके लिए कोई भुगतान नही करना होगा।

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव वाजिद अली ने बताया कि भारत सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया है कि सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराने हेतु मापतोल शिविरों का आयोजन किया जाता था जिसमे एलिम्को के विशेषज्ञ मापतोल शिविरों में मापतोल करते थे। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, जिला सूचना अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिता रानी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर सचिन भाटी आदि मौजूद थे।