December 23, 2024

श्री विश्वकर्मा विश्वविद्यालय में शुरू हुआ रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग प्रोग्राम

Faridabad/Alive News श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि आज से शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू हो रहा है। रिकिग्नेशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) प्रोग्राम के तहत अब इंडस्ट्री में काम कर रहे अनुभवी कर्मियों को डिग्री कोर्स करवाए जाएंगे। इस अवसर जेबीएम ग्रुप के 15 कर्मियों का बी. वॉक कोर्स में पंजीकरण करके शुरुआत की गई। राज नेहरू ने कहा कि इस प्रोग्राम से उद्योग और शिक्षा जगत में एक नया रिश्ता जुड़ेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे
हरियाणा के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने इसे शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के बाद देश भर में इंडस्ट्री में काम कर रहे कर्मियों में डिग्री और डिप्लोमा करने की होड़ लगेगी। इससे उद्योग जगत को लाभ होगा।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि देश में करोड़ों युवा उच्चतर शिक्षा तक नहीं पहुंच रहे। हम आरपीएल के माध्यम से उनको उच्चतर शिक्षा के मॉडल में ला सकते हैं। देश के ग्रॉस इनरोलमेंट रेशो को बढ़ाने में आरपीएल सबसे बड़ा हथियार बनेगा। 10वीं और बारहवीं पास कर्मियों को नौकरी के दौरान ही ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बनाया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को जिस पायदान पर ले जाना चाहते हैं, उसके लिए आरपीएल महत्वपूर्ण है। जेबीएम ग्रुप के चेयरमैन बी.बी. गुप्ता ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अर्न एंड लर्न की महत्वपूर्ण अवधारणा पर काम कर रहा है। इंडस्ट्री के लिए आरपीएल बेहद कारगर साबित होगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाए जाने में सहायता मिलेगी। इस प्रोग्राम के लिए उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्री हमेशा कुशल कारीगर चाहती है। आरपीएल इसमें बड़ा योगदान देगी। अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार को आरपीएल को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश के औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके।