April 27, 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं डेटशीट, पढ़िए खबर

Rajasthan/Alive News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई/बीएसईआर) ने कक्षा 10वीं और 2वीं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम देख और डाउलोड कर सकते हैं।

RBSE Date Sheet 12वीं का शेड्यूल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होगी, जबकि 04 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10 की परीक्षा भी एक ही पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल 2023 में, बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की थी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 09 मार्च से 12 अप्रैल 2023 के बीच हुई थी।

RBSE 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा विवरण

राजस्थान बोर्ड हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 के रेगुलर परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा सेल्फ स्टडी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित की जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री जैसे उत्तर पुस्तिकाएं , ग्राफ पेपर, ड्राइंग शीट (भूगोल एवं चित्रकला प्रायोगिक परीक्षा हेतु) आदि बोर्ड द्वारा स्थापित वितरण केन्द्रों पर भेजे जा रहे हैं।