April 19, 2024

ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, रेलवे ने 15 ट्रेनों को किया कैंसल

Patna/Alive News : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच 4 लाख की आबादी वाला बड़हिया स्टेशन अचानक चर्चा में आ गया है। बिहार के बड़हिया में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। रेलवे ट्रैक पर लोग टेंट लगाकर पटरियों पर माइक से सुंदरकांड का पाठ कर रहे है। खाने-पीने के लिए स्टेशन पर ही पूरी व्यवस्था की गई है। कई ट्रेनें रद्द हैं तो कई के रूट बदले गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी स्टेशन पर तैनात की गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति ने सुबह 7 बजे से स्टेशन परिसर पर धरना शुरू कर दिया। धरने को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के बुजुर्ग, युवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन परिचालन बाधित होने की सूचना मिलते ही एसडीएम संजय कुमार और एएसपी सैयद इमरान मसूद पहुंच मौके पर पहुंचे और अनशनकारियों से मिले। उन्होंने अनशनकारियों से ट्रेनों को जाने देने का आग्रह किया। लेकिन इसके बाद अनशनकारियों ने उनकी एक भी बात नहीं मानी और कहा कि जब तक सभी ट्रेनों का ठहराव का लेटर जारी नहीं किया जाएगा। तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

आज इन 15 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसल
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस
03273 झाझा-पटना पैसेंजर
03132 गोरखपुर-सियालदह
13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस
13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस
03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस
12369 कुंभ एक्सप्रेस
13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस
15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल
03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस