May 3, 2024

अनाज मंडी में दो दिन बंद रहेगा खरीद का कार्य

Gurugram/Alive News: नई अनाजमंडी जाटौली में गेहूं व सरसों की आवक ज्यादा होने के चलते सोमवार व मंगलवार को अनाजमंडी में खरीद का कार्य बंद रहेगा। मार्केट कमेटी सचिव विपिन कुमार यादव ने बताया कि किसानों के लिए रोस्टर प्रणाली के तहत तीसरी सूची जारी की गई है। उन्होंने किसानों से सरसों की फसलों को अच्छी तरह से सुखाकर, साफ करके जिस दिन गांव का नंबर हो उसी दिन लेकर आने का आह्वान किया है।

17 अप्रैल को गांव जसात, हकदारपुर, जटशाहपुर, सफेदारनगर, भूडका, खरखडी, मौजाबाद, महनियावास, बिसरा खुर्द, ऊंचा माजरा, रामपुर, ग्वालियर, खंडेवला वहीं 18 अप्रैल को मुमताजपुर, बासपदमका, पलासोली, नूरपुर, जनौला, घोषगढ़, सहरावन, बस्तपुर, खेडकी, कुकडोला, राठीवास, मिर्जापुर, खानपुर, 19 अप्रैल को पथरेडी, चांदला डूंगरवास, फाजलवास, लोहचबका, नानूकला, हेडाहेडी, नरहेडा, खेतियावास, शैयद शाहपुर, दरापुर, ततारपुर, भोडाखुर्द 20 अप्रैल को कासन, भोकरका, लांगडा, उदेयपुरी, दिनोकरी, नौरंगपुर, बाघनकी, शिकोपुर, रणसिका के किसानों की सरसों की खरीद की जाएगी।