May 17, 2024

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में, कार्यवाही जारी

Chandigarh/Alive News : सोनीपत में रोडवेज चालक की हत्या मामले में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी सोनीपत के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं। आरोपियों को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम दिल्ली में औपचारिक कार्यवाही कर रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया था। सोनीपत और दिल्ली की 30 टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया था। पुलिस ने हत्यारोपियों पर 50 हजार का इनाम भी रखा था।

थार जीप से कुचलकर मारे गए सोनीपत रोडवेज बस चालक जगबीर के बेटे संदीप की भी मृत्यु हो चुकी है शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। लेकिन परिजनों ने कहा कि वे सीएम के बयान से संतुष्ट हैं। सरकार की तरफ से परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी का आश्वासन दिया गया है। वहीं संदीप के बड़े भाई दीपक ने कहा कि सरकार की कार्यवाही सही नही है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की उनकी मांग अब भी बरकरार है। दीपक ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ इतनी ही जानकारी दी है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। परिवार ने कहा कि पोस्टमार्टम करवाकर संदीप का आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।